RTPS Bihar Online Apply 2022: जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र

RTPS Bihar: सबसे पहले हम आपको आरटीपीएस का full form बता देते है | RTPS का full form होता है Right to Public Service (लोक सेवाओं का अधिकार ) | बिहार सरकार के द्वारा, सरकारी सेवाओं को नियत समय सीमा में तेजी , पारदर्शी एवं आसन बनाने के लिए ऑनलाइन ई-सेवा पोर्टल की शुरुआत की गई, जिसे RTPS का नाम दिया गया | RTPS Bihar Portal के माध्यम से बिहार के नागरिक घर बैठे जाति, आवासीय , एवं आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | Online apply for cast Certificate (jati praman patra), Residence Certificate (Niwas praman patra), Income certificate (aay praman patra) on official webiste of serviceonline.bihar.gov.in.

RTPS Bihar online

RTPS Bihar Services Plus 2022

Article nameRTPS Bihar
CategoryIssue Certificate
Apply ModeOnline
Portal NameRTPS Bihar
Time Taken10-15 Days
BeneficiariesPeople of Bihar
Portal started byGovernment of Bihar
Official websitehttps://serviceonline.bihar.gov.in/

What is RTPS Bihar Portal? ( बिहार आरटीपीएस पोर्टल क्या है? )

RTPS Portal एक ऑनलाइन ई-सेवा पोर्टल है, जहाँ बिहार के आम लोगों को निर्धारित तय समय सीमा के भीतर कुछ चुनी हुई लोक सेवाएं उपलब्ध कराया जाता है | इसके लिए बिहार सरकार ने एक कानून भी पास किया जिसे ‘बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम 2011’ से जाना जाता है | यह कानून 15 अगस्त 2011 से पुरे बिहार राज्य में लागू कर दिया गया था | आपको जान कर यह बहुत गर्व होगा कि बिहार राज्य यह कानून पारित करने वाला देश का दुसरा राज्य है |

इसके तहत राज्य सरकार ने फ़िलहाल दस विभागों से जुड़ी 50 सेवाएँ सूचीबद्ध की है.| इनमें राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और ज़मीन-जायदाद के दस्तावेज़ दिए जाने के अलावा आवासीय, जाति, चरित्र और आय से संबंधित प्रमाण पत्र दिए जाने जैसी सेवाएँ प्रमुख हैं |

Apply Online for Cast/Resident/Income Certificate (जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन)

केंद्र सरकर या बिहार सरकार के किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र , एवं आय प्रमाण पत्र होना आवश्क है अन्यथा आप लाभ लेने से वंचित रह जायेगें |

आप उस लाभ से कहीं वंचित न रह जाये, उससे पहले आप आरटीपीएस बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट –serviceonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Cast Certificate (जाति प्रमाण पत्र)

यह प्रमाण पत्र से सूचित होता है की आप किस जाति/ वर्ग समूह में आते है | केंद्र और राज्य सरकार ने कुछ जाती/वर्ग समूह को खास आरक्षण दिया है ताकि उनका समुचित विकास हो सके | अगर आप सरकार कि किसी भी सरकारी योजनाओ का लाभ लेना चाहते हो तो आप घर बैठे जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है |

Document Required for Cast (जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्क कागजात)

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन से पहले निम्न दस्तावेज़ को अपने पास रख ले |

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Domicile Certificate (निवास प्रमाण पत्र )

निवास प्रमाण पत्र से यह प्रमाणित होता है कि व्यक्ति किस जगह का स्थायी निवासी है, और इसे आप अपने पता के रूप में बतलाते है | अगर आपके पास निवास प्रमाण पत्र है तो उस जगह का सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो जाता है जैसे कि गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, पानी की कनेक्शन | इसके अलावा आप वहां अपना मत दे सकते है | साथ ही साथ आपको सरकारी नौकरी या किसी भी जॉब के लिए अप्लाई आवेदन करते है तो आपको अपना निवास प्रमाण पत्र लगाना होता है |

Document required for Domicile Certificate ( निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्क कागजात)

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Income Certificate (आय प्रमाण पत्र )

व्यक्ति पुरे साल में वो कितना आय अर्जित करता है उसके आय प्रमाण पत्र से प्रमाणित होता है | आरक्षण प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण पत्र होना आवश्यक है | अगर आप ईडब्लूएस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हो तब आपको सबसे पहले आय प्रमाण पत्र बनवाना होगा |

Document required for Income Certificate (आय के लिए आवश्यक कागजात )

  • आय विवरण
  • आवसीय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र

RTPS Bihar Online Apply

The people of Bihar can apply online Cast Certificate, Domicile Certificate, Income Certificate and other services on the official website i.e serviceonline.bihar.gov.in. Under the RTPS the state government has currently listed 50 services related to different departments. The list of the department are given below.

  • Home Department.
  • Planning & Development Department
  • Labour Resources Department
  • Home Department
  • Tourism Department
  • Transporta Department
  • Revenue & Land Reforms Department

How to RTPS online apply?

  • सबसे पहले आपको RTPS के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा | आपकी सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक निचे दिए गए है |
RTPS online apply
  • होम पेज के बायीं तरफ ” सामान्य प्रशासन विभाग” के आप्शन पर क्लिक करें | आवेदक को आसानी हो इसके लिए तीर का निशान लगा कर बता दिया गया है |
  • जैसे ही आप ” सामान्य प्रशासन विभाग” पर क्लिक करेगे तो ड्राप डाउन मेनू खुलेगा | आप यहाँ से आवश्यकता अनुसार आवासीय , जाति, आय प्रमाण पत्र आवेदन के लिए चयन करें |
RTPS apply online
  • यहाँ से आप आवासीय , जाति, आय प्रमाण पत्र के लिए अंचल स्तर/अनुमंडल स्तर/ जिला स्तर पर आवेदन कर सकते है, अपने जरुरत के हिसाब से सेलेक्ट करे और आगे बढे |
  • सेलेक्ट करने पर एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपना अपना डिटेल भरना होगा और फोटो तथा डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा |
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपने आवेदन का प्रिंट कर ले |

RTPS Bihar Application Status

To check the application status of Caste Certificate, Residential Certificate, Income Certificate, or any other certificate that you are applied can check on the official website of serviceonline.bihar.gov.in. By following the given steps applicants can check their application status.

  • First, visit the official website of RTPS Bihar – serviceonline.bihar.gov.in
  • On the Home Page click the option of “Application Status”
  • Enter your “Application ID”
  • Then, click on status
  • Your current status will be displayed on your screen.

Important Links for RTPS Bihar Login

Apply for Caste CertificateClick Here
Apply for Residence CertificateClick Here
Apply for Income CertificateClick Here
Check Application StatusClick Here
Official WebsiteClick Here

RTPS Bihar: FAQ

What is the full form of RTPS?

The full form of RTPS is Righ to public service. (लोक सेवाओं का अधिकार )

बिहार आरटीपीएस पोर्टल क्या है?

RTPS Portal एक ऑनलाइन ई-सेवा पोर्टल है | जहाँ से आम नागरिक आवासीय , जाति, चरित्र और आय से संबंधित प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं |

RTPS आवेदन करने के लिए क्या क्या आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है ?

आधार कार्ड , फोटोग्राफ, राशन कार्ड आदि |

Leave a Comment