10th ke Baad Kya Kare – दोस्तों हर स्टूडेंट अपने खुद का मनपसंद विषय पढ़ना चाहता है | ऐसे में खुद का मनपसंद का सब्जेक्ट न हो तो अपने carrier बनाने में बहुत परेशानी होती है | आपको अपने आगे की पढाई के लिए सब्जेक्ट का सिलेक्शन करना या किसी कोर्स का सिलेक्शन करना आपके अपने विवेक पर निर्भर करता है |
हम आपको इस पोस्ट में what to do after 10th मतलब दसवीं के बाद क्या करे बतायेगे | जो स्टूडेंट दसवीं पास कर चुके है या करने वाले है उनके लिए यह आर्टिकल बहुत खास है |
दोस्तों 10th के बाद अगर किसी को लगता है की सिर्फ आप 12th ही कर सकते है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है | आपके पास बहुत से विकल्प है |10th के बाद आप General Course की पढाई कर सकते है इसके अंतर्गत आप निम्न विषय की पढाई कर सकते है |
- Arts (कला)
- Commerce (वाणिज्य)
- Science (विज्ञान)
इसके अलवा आपको ये तीनो संकाय लेकर पढाई नहीं करनी है तो आप Professional course लेकर पढ़ाई कर सकते है | प्रोफेशनल कोर्स के अंतर्गत आप ये निम्न कोर्स कर सकते है |
- (a) Polytechnic
- (b) ITI
- (c) Paramedical
अगर आप ये भी कोर्स नहीं करना चाहते है तो आपके पास एक और विकल्प है short term course |
अब बारी – बारी से सभी कोर्स के बारे में विस्तार से जानते है |
10th Ke Baad General Course
सबसे पहले हम General Course के तीनो stream के बारे में जानते है |
Arts (कला) – अगर आपका रूचि कला विषय में है तो इसको लेकर आप 12th (बारहवीं) कर सकते हैं | बहुतो को लगता है कला बहुत ही आसन विषय है, पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है | इसमें भी बहुत पढ़ना होता है | ज्येदातर कला के ही विद्यार्थी सरकारी नौकरी में पास होते है | अगर इण्डिया के सबसे बड़े परीक्षा की बात करें तो कला विषय से ही ज्यदा सवाल पूछे जाते है | UPSC /State PCS परीक्षा या SSC परीक्षा में Arts (कला) से बहुत सारे सवाल पूछे जाते है |
Arts Subject
- History
- Geography
- Political Science
- English
- Economics
- Psychology
- Fine Arts
- Sociology
- Physical Education
- Literature
Commerce (वाणिज्य) – अगर आपको Accountancy में रूचि है तो आपको commerce (वाणिज्य) विषय लेकर आगे की पढ़ाई करनी चाहिए | इस विषय से पढ़ाई करने वाले का carreer उज्ज्वल होता है | इस विषय से पढ़ाई करने पे खास कर प्राइवेट सेक्टर में स्कोप ज्यदा रहता है | क्योंकि वो Accountant Business Expert, Banking के क्षेत्र में जा सकते है |
Commerce Subject
- Accountancy
- Business study
- Economics
- Mathematics
- English
Science (विज्ञान) – अगर आपको डॉक्टर या इंजिनियर बनना है तो आपको 10th के बाद Science (विज्ञान) की पढाई करनी चाहिए | विज्ञान से 12th करने के बाद किसी भी क्षेत्र में जा सकते है | जबकि ऐसा दूसरी संकाय के साथ नहीं होता है | कुल मिलाकर यह बहुत बेहतर Stream माना जाता है |
आप अगर डॉक्टर बनने की चाहत रखते है तो आपको 10th ke baad 12th में बायोलॉजी सब्जेक्ट पढना चाहिए | लेकिन आप इंजिनियर बनना चाहते है तो आपको Math (गणित) पढ़ना चाहिए |
Science Stream को मुख्यतः दो भागों में बता गया है |
- PCB
- physics
- Chemistry
- Biology
- PCM
- Physics
- Chemistry
- Math
चाहें तो आप दोनों विषय चुन सकते है | बायोलॉजी के साथ गणित या गणित के साथ बायोलॉजी को ऑप्शनल विषय रख सकते है | साथ ही हिंदी, उर्दू या इंग्लिश भी पढ़ना होता है | ये उस राज्य के बोर्ड पर निर्भर करता है |
10th Ke Baad Professional Course
अगर आप दसवीं बाद 12th नहीं करना चाहते है तो आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते है | डिप्लोमा कोर्स में आप पॉलिटेक्निक और आई टी आई कोर्स कर सकते है |
Polytechnic Course (पॉलिटेक्निक) -दसवीं बाद आप पॉलिटेक्निक कोर्स भी कर सकते है | यह कोर्स तीन वर्ष का होता है | अगर आप पॉलिटेक्निक कोर्स करते है तो आप जूनियर इंजिनियर बन सकते है | पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने के लिए आप राज्य सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना होता है, अगर आप उस एग्जाम को पास नहीं करते है तो आप किसी प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में भी एडमिशन ले सकते है | पॉलिटेक्निक कोर्स कर लेने पर आप lateral entry के माध्यम से B.Tech 2nd year में डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है |
ITI Course (आईटीआई) – दोस्तों 10th के बाद कम समय में आप नौकरी पाना चाहते है तो आपको ITI Course (आईटीआई) कोर्स करना चाहिए | आईटीआई का full form होता है – Industrial Training Institute | यह एक से दो साल का कोर्स होता है | इसे कर लेने पर सीधी नौकरी लग जाने की संभावना बढ़ जाती है |
Paramedical Course ( पैरामेडिकल ) – कोई स्टूडेंट 10th के बाद मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते है तो आप Paramedical Course ( पैरामेडिकल ) कोर्स कर सकते है | दसवीं बाद पैरामेडिकल कोर्स दो तरह के होते है |
- Certificate course – यह कोर्स बहुत ही कम अवधि का होता है | इसकी अवधि 3 महीने से 1 साल तक की होती है |
- Diploma Course – डिप्लोमा कोर्स की अवधी 1 साल से 2 साल तक की होती है | इसमें आप विभिन्न कोर्स कर सकते है जैसे – MRI Technician, Nursing care assistance, x- ray technician.
FAQ
दसवीं के बाद कौन सा कोर्स करें?
दसवीं के बाद इंटरमीडिएट / डिप्लोमा /आईटीआई कर सकते है |
दसवीं के बाद सबसे अच्छा सब्जेक्ट कौन सा है ?
सभी कोर्स अच्छे है | यह स्टूडेंट पे निर्भर करता है की उसे किस विषय में रूचि है |